डोईवाला – भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता द्वारा डोईवाला के मोबाइल व्यापारी से दुर्व्यवहार के मामले में डोईवाला के व्यापारियों ने कोतवाली में प्रदर्शन कर मुख्य मार्ग पर जाम लगाया।
कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शनिवार को काफी संख्या में नगर के व्यापारी कोतवाली पहुंचे और भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता के ऊपर मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया। नाराज व्यापारियों ने मुख्य मार्ग पर सांकेतिक जाम लगाकर प्रदर्शन किया।
व्यापार मंडल डोईवाला के अध्यक्ष रमेश वासन ने कहा कि व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिये अगर कार्यवाही नहीं होती तो व्यापारी बाजार बंद कर आंदोलन करेंगे।