Nainital
नैनीताल दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक इस बार हल्द्वानी जेल में , कोर्ट ने दी मंजूरी….
हल्द्वानी : इस बार नैनीताल दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक हल्द्वानी उप कारागार में आयोजित होगी। दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, जो पॉक्सो और धारा 376 जैसे गंभीर आरोपों में जेल में बंद हैं, ने कोर्ट से बैठक की अनुमति मांगी थी। सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए पॉक्सो कोर्ट ने 5 फरवरी को जेल परिसर में सशर्त बैठक आयोजित करने की मंजूरी दी है।
मुकेश बोरा पर आरोप है कि उन्होंने दुग्ध संघ में काम करने वाली एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की। इन आरोपों के चलते वह सितंबर 2024 में रामपुर से गिरफ्तार हुए थे और तब से हल्द्वानी जेल में बंद हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्तियां भी कुर्क कर दी हैं।
यह पहली बार होगा जब किसी सहकारी संघ की बैठक जेल परिसर में और भारी पुलिस सुरक्षा के बीच आयोजित की जाएगी। बैठक में दुग्ध संघ के कार्यों और निर्णयों पर चर्चा होगी, लेकिन यह आयोजन राजनीतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से खासा चर्चित हो गया है।