Nainital
जंगल में मिली 20 दिन से लापता बुजुर्ग की लाश, पुलिस मामले की जांच में जुटी
रामनगर : नैनीताल जिले के रामनगर में बैलगाड़ के पास जंगल में एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 75 वर्षीय सोहन लाल पुत्र बंशी लाल निवासी किशनपुर छोई, रामनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर उनको मामले की जानकारी दी।
जंगल में मिली 20 दिन से लापता बुजुर्ग की लाश
मृतक के बेटे कृपाल ने बताया की 20 दिन पहले उनके पिता हरिद्वार जाने के लिए घर से निकले थे। उसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया और न ही वो घर लौटे थे। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन सोहन लाल का कुछ पता नहीं चल पाया। आज बीस दिनों बाद उनकी लाश जंगल से बरामद हुई है।
जंगली जानवरों के हमले की जताई जा रही आशंका
पूछताछ के दौरान कृपाल ने बताया की उनके पिता बहुत ही सरल स्वभाव के थे। उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं था। उन्होंने जंगली जानवरों के हमले की आशंका जताई है। अब तक मौत के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।