Rishikesh

बॉलीवुड सितारे वरुण धवन और पूजा हेगड़े ने ऋषिकेश में गंगा आरती में लिया हिस्सा, परमार्थ निकेतन में किया पौधारोपण…

Published

on

ऋषिकेश: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और पूजा हेगड़े बीते शुक्रवार, 21 मार्च को उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे। दोनों सितारे अपने परिवार के साथ परमार्थ निकेतन पहुंचे और वहां गंगा आरती में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती के मार्गदर्शन में हो रहे आध्यात्मिक, सामाजिक और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों की सराहना की और रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया।

पौधारोपण के बाद, दोनों सितारे परमार्थ निकेतन के बच्चों के साथ समय बिताए। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए वरुण धवन ने कहा, “यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं यहां आप सबके बीच हूं। बहुत अच्छा लग रहा है। मैं अपनी फिल्म ‘भेड़िया’ का एक लाइन कहना चाहता हूं, ‘प्रकृति है तो प्रगति है’। मुझे उम्मीद है कि हम सब मिलकर अपनी प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा करेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में हिस्सा लेना एक अद्भुत अनुभव था और उन्होंने देश को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।

वहीं, पूजा हेगड़े ने कहा, यहां की यज्ञ, आरती और मंत्रों की ऊर्जा बेहद अद्भुत थी। स्वामी चिदानंद सरस्वती के पौधारोपण के संकल्प ने मुझे प्रेरित किया।

परमार्थ निकेतन की योगाचार्य गंगा नंदिनी त्रिपाठी ने स्वामी चिदानंद सरस्वती द्वारा संचालित आध्यात्मिक, सामाजिक और पर्यावरण को समर्पित पहलों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद, उन्होंने साध्वी भगवती के निर्देशन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव की सफलता की भी चर्चा की।

आज, 22 मार्च को वरुण धवन और पूजा हेगड़े ने इंस्टाग्राम पर ऋषिकेश के इस अद्भुत अनुभव को साझा करते हुए लिखा, “ऋषिकेश में हमारे कार्यक्रम की एक शानदार शुरुआत।” उन्होंने इसे ‘है जवानी तो इश्क होना है’ हैशटैग के साथ साझा किया है, जो उनकी आगामी फिल्म का नाम है।

जानकारी के अनुसार, वरुण धवन और पूजा हेगड़े अपनी आगामी फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ की शूटिंग के लिए ऋषिकेश पहुंचे हैं, जिसे वरुण के पिता और मशहूर फिल्म निर्माता डेविड धवन बना रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए वह 3 दिनों तक ऋषिकेश में रहेंगे।

#VarunDhawan #PoojaHegde #Rishikesh #GangaAarti #ParmathNiketan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version