Crime

बम की सुचना निकली फर्जी: देहरादून एयरपोर्ट पर मचा गया था हड़कंप, मुकदमा दर्ज…

Published

on

देहरादून: देहरादून एयरपोर्ट पर एक विमान में बम मिलने की सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट फर्जी निकली। इस मामले में कोतवाली डोईवाला में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बम मिलने की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया था।

सोमवार को एलायंस एयर के विमान में बम की सूचना मिलते ही पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों और बम निरोधक दल ने विमान को घेर लिया। एयरपोर्ट पर डॉग स्क्वाड की टीम भी मौके पर पहुंच गई और कई घंटे तक इस विमान की तलाशी ली गई।

सीआईएसएफ यूनिट एएसजी देहरादून के उप कमांडेट एनपीएस मुंग की शिकायत पर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पता चला कि सोशल मीडिया पर एक फ्लाइट में बम होने की भ्रामक पोस्ट अपलोड की गई थी। इस पोस्ट के तथ्यों की जांच के बाद इसे फर्जी और भ्रमक पाया गया।

यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया

बम की सूचना पाकर सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत सभी 32 यात्रियों को नीचे उतारने का निर्णय लिया। यात्रियों को टर्मिनल से तीन किलोमीटर दूर रनवे की शुरुआत में ले जाया गया। जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि विमान में कोई बम नहीं था, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।

उड़ानों में आया बदलाव

वहीं, जब बम की सूचना मिली, तब अन्य शहरों की फ्लाइट को देहरादून आना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से इन उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया।

फ्लाइट में हुई देरी

एलायंस एयर के जिस विमान में बम की सूचना मिली, वह दोपहर सवा बारह बजे एयरपोर्ट पर आना था, लेकिन यह फ्लाइट कई घंटों के विलंब से शाम 4:22 बजे पहुंची। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने पुष्टि की कि फ्लाइट में कोई बम नहीं मिला और यह एक फेक सूचना थी।

 

 

 

 

#FakeBombThreat, #DehradunAirport, #AirlineSecurity, #EmergencyEvacuation, #PoliceInvestigation, #uttarakhand 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version