Dehradun

रेलवे स्टेशन पर रिश्वतखोरी: आरपीएफ दरोगा और दलाल इलेक्ट्रीशियन गिरफ्तार !

Published

on

देहरादून: सीबीआई की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन से आरपीएफ के एक दरोगा और मध्यस्थता करने वाले लालकुआं स्टेशन के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के तकनीशियन को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दरोगा ने एक डंपर मालिक से दुर्घटना मामले में 20 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। गिरफ्तारी के बाद दोनों को देहरादून ले जाया गया है।

सीबीआई की टीम ने गिरफ्तारी के लिए रविवार को तीन गाड़ियों में योजना बनाकर काठगोदाम रेलवे स्टेशन की ओर रुख किया। दोपहर के समय टीम ने स्टेशन परिसर में बने गेस्ट हाउस के पास असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हरीश और तकनीशियन जसवीर को बुलाया और वहां से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी पिछले महीने रेलवे स्टेशन गेट में डंपर से टक्कर के मामले में रिश्वत लेने के आरोप में की गई है।

सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे के अनुसार, दरोगा ने डंपर मालिक से दो लाख रुपये की मांग की थी, ताकि उसे गिरफ्तार न किया जाए और उसके वाहन को जब्त न किया जाए। बाद में यह रकम घटकर 25 हजार रुपये पर तय हुई। फिर तकनीशियन जसवीर की मध्यस्थता पर यह राशि 20 हजार रुपये पर आकर ठहरी। सीबीआई की कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 

 

 

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement

 

#CBIArrestsRPFOfficer #BribeCorruptionCase #ElectricianMiddlemanArrested #RishwatTakingOfficer #CBIActionKathgodam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version