Dehradun
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बी.एस.वर्मा ने की भेंट, निकायों में ओबीसी आरक्षण को लेकर सौपी तृतीय रिपोर्ट….
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्यक्ष बी.एस. वर्मा से मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में भेंट की। इस दौरान वर्मा ने राज्य के भीतर स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के पिछड़ेपन की प्रकृति और उसके निहितार्थों की समसामयिक एवं अनुभवजन्य तरीके से गहन जांच किए जाने के लिए गठित आयोग की तृतीय रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी।
यह रिपोर्ट विशेष रूप से ग्रामीण स्थानीय निकायों के सामान्य निर्वाचन के संदर्भ में अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण और प्रतिनिधित्व प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार की गई है। आयोग ने वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर तृतीय रिपोर्ट में राज्य के शेष 12 जनपदों में अन्य पिछड़ा वर्ग के समुचित प्रतिनिधित्व को लेकर अपनी संस्तुति दी है।
इससे पहले, आयोग द्वारा 14 अगस्त 2022 को जनपद हरिद्वार के लिए प्रथम रिपोर्ट सौंपी गई थी। अब, तृतीय रिपोर्ट में त्रिस्तरीय पंचायतों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर ओबीसी के प्रतिनिधित्व की बात की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, जिला पंचायत अध्यक्षों के कुल 13 स्थान, जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) के कुल 358 स्थान, क्षेत्र पंचायत प्रमुख के कुल 89 स्थान, क्षेत्र पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) के कुल 2974 स्थान, ग्राम पंचायत प्रधानों के कुल 7499 स्थान और ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) के कुल 55589 स्थानों पर अन्य पिछड़ा वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व देने की सिफारिश की गई है।