Breakingnews

मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में कल होगी कैबिनेट बैठक , महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा….

Published

on

देहरादून : कल सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में एक अहम कैबिनेट बैठक होने जा रही है। इस बैठक में युवा कल्याण, खेल, राजस्व, पर्यटन, शहरी विकास, शिक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य, सहकारिता, गृह, महिला सशक्तिकरण और बाल विकास जैसे महत्वपूर्ण विभागों से संबंधित कई अहम निर्णय पर चर्चा और मोहर लगेगी।

मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में विशेष रूप से राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारी पर भी विस्तृत चर्चा होगी। खेल से जुड़े कुछ अहम निर्णय लिए जा सकते हैं, जिससे राज्य में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिलेंगे।

यह बैठक खेलों के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसमें खेल मंत्रालय से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर निर्णय हो सकते हैं, जिनसे राज्य में खेलों का विकास और खिलाड़ियों की बेहतरी सुनिश्चित हो सकेगी।

बैठक में इन महत्वपूर्ण विभागों से संबंधित नीतिगत बदलावों और योजनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जिनका राज्य की जनता पर प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ेगा।

 

 

 

Advertisement

 

#CabinetMeeting #c #ChiefMinister #PuskarSinghDhami #SportsDecisions #Dehradun #StateDevelopment #UttarakhandGovernment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version