पौड़ी : पौड़ी जनपद के गुमखाल-सतपुली मार्ग पर आज सुबह एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना सतपुली ने एसडीआरएफ टीम को तुरंत मौके पर भेजा। कार (UP 20 CQ 1330) अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो व्यक्ति किसी तरह खुद ही खाई से निकलकर सड़क तक पहुंच गए। जबकि तीसरा व्यक्ति कार में फंसा हुआ था। एसडीआरएफ पोस्ट सतपुली से उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायल व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाल लिया। घायल का नाम भूपेंद्र सिंह (27), निवासी मूलत: जापुर, नजीबाबाद है। उसे 108 एंबुलेंस सेवा से हॉस्पिटल भेजा गया।
हादसे के बाद पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। यह हादसा पौड़ी में हालिया दिनों में हुआ दूसरा बड़ा सड़क हादसा है। इससे पहले, कुछ दिन पहले पौड़ी में जीएमओयू की बस भी हादसे का शिकार हुई थी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में घायल अन्य 21 यात्रियों को श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया था।