Pithauragarh
गोरी नदी में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत !
पिथौरागढ़: जौलजीवी क्षेत्र में बरम के पास एक कार, जिसका नंबर UK05A-6661 है, अचानक अनियंत्रित होकर गोरी नदी के पास गहरी खाई में गिर गई।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक जौलजीवी, संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस और SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने काफी मेहनत से मृतक का शव खाई से निकाला। मृतक की पहचान विरेन्द्र सिंह मर्तोलिया के रूप में हुई, जो ग्राम पंचायत सुरिंग, पोष्ट रांथी, मुनस्यारी के निवासी थे।
पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए CHC धारचुला भेज दिया है। इस हादसे की जांच और आवश्यक कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है।
#Accident, #Pithoragarh, #Carcrash, #Rescueoperation, #Investigation