Dehradun

मसूरी में नियमों का उल्लंघन करने वाले चार युवकों की कार सीज, महिला दरोगा के साथ की अभ्रदता !

Published

on

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों का आना-जाना जारी रहता है, लेकिन कुछ पर्यटक सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आते। मसूरी के माल रोड पर हुडदंग करने वाले चार युवक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए। इस मामले की सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस महिला दरोगा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची।

महिला दरोगा ने जब स्कार्पियो सवार युवकों को गाड़ी से उतरने के लिए कहा, तो उन्होंने अपने रसूक का हवाला देते हुए महिला दरोगा और पुलिस कर्मियों के साथ अभ्रदता की और उच्च अधिकारियों का नाम लेकर रौब झाड़ने लगे। लेकिन महिला दरोगा ने साहस का परिचय देते हुए उन्हें चौकी में बैठा लिया और उनकी गाड़ी को सीज कर दिया।

पुलिस ने बताया कि युवकों की पहचान ईषान पुत्र संदीप जैन (नोएडा), नीरज पंडिल (गौतमबुद्ध नगर) और पर्व यादव (गाजियाबाद) के रूप में हुई। इनके खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस मामले में पुलिस ने कहा कि इस तरह की अभ्रदता और हुडदंग किसी भी हाल में सहन नहीं की जाएगी, और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

#MussooriePolice #YouthMisconduct #TrafficRulesViolation #ActionTaken #PoliceSeizure

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version