big news

LUCC घोटाले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 46 लोगों पर मुकदमा दर्ज

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड में सीबीआई ने LUCC घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है। हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश पर सीबीआई ने 46 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ये मामला प्रदेश के सबसे बड़े वित्तीय घोटालों में से एक आंका जा रहा है।

LUCC घोटाले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, LUCC कोऑपरेटिव सोसायटी द्वारा निवेशकों से करोड़ों रुपये जमा कर धोखाधड़ी करने का आरोप है। सोसायटी के सदस्यों के खिलाफ प्रदेश के लगभग हर जिले से कुल 18 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। इस घोटाले में सिनेमा जगत से जुड़े दो नाम कंपनी के ब्रांड एंबेसडर अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ भी मौजूद हैं। दोनों के खिलाफ देहरादून के रायपुर थाने में 6 करोड़ 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले में मुक़दमा दर्ज किया गया है।

कई चरणों में हुए आरोपियों के खिलाफ आंदोलन

LUCC धोखाधड़ी में मुख्य रूप से महिलाओं को निशाना बनाया गया था। महिलाओं की ओर से इस मामले में कई बार प्रदर्शन किए गए। इनमें इसी साल मार्च से प्रदर्शन शुरू हुए। पहले कोर्ट परिसर में महिलाओं ने आंदोलन किए। इसके बाद सितंबर महीने में पीड़ित सड़कों पर आने को मजबूर हो गए।

 सौ करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप

सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद घोटाले में शामिल अन्य आरोपियों में सनसनी मची हुई है। निवेशकों ने उम्मीद जताई है कि अब उन्हें न्याय मिलेगा और उनकी जमा रकम वापस मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसी जल्द ही आरोपियों की संपत्ति और लेनदेन की भी जांच कर सकती है। बता दें सहकारिता मंत्रालय से कथित रूप से रजिस्टर सोसाइटी ने आरडी, एफडी और एमआईपी जैसे स्कीमों के नाम पर उत्तराखंड में निवेशकों करीब से 100 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। साथ ही कंपनी अन्य राज्यों में भी सक्रिय थी। LUCC के खिलाफ उत्तराखंड के सात जिलों में केस दर्ज है। ज्यादातर शिकायतों में कहा गया है कि सोसाइटी ने निवेशकों को झूठे दस्तावेज और सहकारिता मंत्रालय से जुड़े होने का हवाला देकर झांसे में लिया और धोखाधड़ी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version