देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखण्ड में 670 PACS के कंप्यूटरीकरण के लिए ₹13.47 करोड़ की धनराशि को मंजूरी प्रदान करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार जताया। कहा कि निश्चित तौर पर इन PACS के कम्प्यूटराइजेशन से किसानों, ग्रामीण कृषि समुदायों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करने में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।