चमोली – पिछले 24 घंटे से अधिक समय से पहाड़ों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है जिस कारण पहाड़ों में जोरदार बारिश हो रही है और नदी नाले सारे उफान पर आ चुके हैं तो वही एक और सुंदर तस्वीर नीति घाटी से आ रही है जहां सुबह से ही लगातार सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो चुकी है।
नीति घाटी का बेहद खूबसूरत नजारा इस वक्त बन चूका है चारों तरफ बर्फ की चादर बिछ गई है हालांकि नीति घाटी का नजारा बेहद खूबसूरत जरुर बन गया है लेकिन तापमान में भी काफी गिरावट नीति घाटी में दर्ज की गई है, यहां एक बार फिर से कड़ाके की ठंड महसूस होने लग गई है , तो वही एक और बात करें बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों से लेकर श्री हेमकुंड साहिब जी की ऊंची चोटियां की तो यहां भी इस वक्त ताजी बर्फबारी हो रही है , जिस कारण ऊंची चोटिया दूर से ही देखने पर बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।