big news
चमोली : शिफ्ट बदलते ही टनल में टकराईं लोको ट्रेनें, पीपलकोटी में बड़ा हादसा, 88 मजदूर घायल
Chamoli Tunnel accident: अलकनंदा नदी पर निर्माणाधीन 444 मेगावाट जल विद्युत् परियोजना की टनल में बड़ा हादसा
मुख्य बिंदु
Chamoli Tunnel accident: उत्तराखंड के चमोली जिले में टीएचडीसी की साइट पर बड़ा हादसा हुआ है। जिले के पीपलकोटी स्थित निर्माणाधीन टीएचडीसी जल विद्युत परियोजना की टीबीएम साइट (Tunnel Boring Machine) पर मंगलवार रात शिफ्ट चेंज के दौरान एक हादसा हुआ। शुरूआती जानकारी के मुताबिक टनल के अंदर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गई। हादसे के दौरान टनल में 109 मजदूर मौजूद थे।
चमोली में टीएचडीसी की टनल में बड़ा हादसा
चमोली जिले के पीपलकोटी स्थित मायापुर हाट गांव में निर्माणाधीन टीएचडीसी जल विद्युत परियोजना की टीबीएम साइट पर देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। टनल के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनों की शिफ्ट चेंज के दौरान आपस में टक्कर हो गई, जिसमें कई मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूरों का जिला अस्पताल गोपेश्वर और पीपलकोटी में इलाज चल रहा है।

Chamoli Tunnel accident : टक्कर में 88 मजदूर घायल
हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचकर भर्ती घायलों का हालचाल जाना। जिलाधिकारी ने बताया कि-
जानकारी के मुताबिक लगभग 100 लोगों में से 88 लोगों के घायल होने की सूचना है। इनमें से 70 घायल मजदूरों का उपचार जिला अस्पताल गोपेश्वर में किया गया है। 66 लोगों को इलाज के बाद डिसचार्ज कर दिया गया है। 4 मजदूरों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। 18 घायल मजदूरों का उपचार विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में किया गया। इन लोगों को भी इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। घायलों की स्थिति ठीक है और 21 लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।
-गौरव कुमार, जिलाधिकारी, चमोली-
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परियोजना प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। Chamoli train accident में घायल मजदूरों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल गोपेश्वर और पीपलकोटी के अस्पतालों में पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। सूचना मिलते ही राहत दल घटनास्थल पर पहुंच गया और टनल के भीतर मौजूद मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, साथ ही परियोजना प्रबंधन से रिपोर्ट भी मांगी गई है।
Chamoli train accident : जलविद्युत परियोजना की टनल में हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि ये हादसा अलकनंदा नदी पर निर्माणाधीन 444 मेगावाट की विष्णुगाड़-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना की टनल में हुआ। मंगलवार रात करीब 9 बजे शिफ्ट बदलने के दौरान बोरिंग मशीन से हो रही खुदाई के बीच अंदर से बाहर आ रही खाली ट्रेन, मजदूरों को लेकर अंदर जा रही लोको ट्रेन से टकरा गई। इसी टक्कर के कारण यह दुर्घटना हुई, जिससे कई मजदूर घायल हो गए।