चंपावत: चंपावत के बनबसा में रविवार को निकाय चुनाव के मद्देनज़र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोड शो और जनसभा का आयोजन कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। सीएम धामी ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में हर जगह भाजपा का परचम लहराएगा।
सीएम ने अपने संबोधन में “ट्रिपल इंजन की सरकार” बनाने का जिक्र किया और कहा कि जनता का समर्थन भाजपा को मजबूत करेगा। रोड शो के दौरान उमड़ी भारी भीड़ को देखकर उन्होंने विश्वास जताया कि बनबसा में भाजपा प्रत्याशी को निश्चित रूप से विजय मिलेगी।
सीएम ने कार्यकर्ताओं को भी संदेश दिया कि वे पूरी मेहनत और लगन के साथ चुनाव प्रचार में जुटें और जनता को भाजपा की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दें। चुनावी माहौल में इस सभा ने भाजपा खेमे में नया उत्साह भर दिया।
#Champawat, #MunicipalElections, #PushkarSinghDhami, #Roadshow, #BJPCandidat