big news
दरोगा के बिगड़े बोल, ग्रामीण को दी धमकी, कबूतर बनाकर उड़ा दूंगा…, देखें वायरल वीडियो
Champawat News : चंपावत जिले में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक दरोगा के बोल बिगड़ गए। दरोगा जी ग्रामीण को कबूतर बनाकर उड़ाने की धमकी देते हुए नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Table of Contents
दरोगा के बिगड़े बोल ग्रामीण को दी धमकी
चंपावत जिले से ऐसी खबर सामने आ रही (Champawat News) है जो कि सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बन गई है। दरअसल जिले में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। ये कार्रवाई उस वक्त विवादों में घिर गई जब चम्पावत – टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के अमोडी क्षेत्र में तैनात एक दरोगा के बोल बेकाबू हो गए। दरोगा ने ग्रामीण को ही धमकी दे डाली।
तेरे को कबूतर बनाकर उड़ा दूंगा..
अतिक्रमण हटाने के दौरान दरोगा ने ग्रामीण से अपशब्दों का प्रोयग किया और कबूतर बनाकर उड़ाने की धमकी तक दे डाली। प्रशासन की कार्रवाई से ग्रामीण पहले से ही नाराज थे और ऊपर से पुलिस का यह रवैया अब सवाल सीधे मित्र पुलिस की अवधारणा पर उठ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
रविवार को चंपावत जिला प्रशासन की ओर से अमोड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई थी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जब अपनी आपत्ति दर्ज कराई। तो वहां तैनात एक दरोगा ने एक ग्रामीण से कहा – यहां से हट जा, वरना तेरे को कबूतर बना दूंगा।
जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद से चंपावत की ये खबर (Champawat News) चर्चाओं का विषय बन गई है। इस वीडियो में नजर आ रहे पुलिस के व्यवहार के बाद अब लोग मित्र पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं।