Dehradun
30 अप्रैल से चार धाम यात्रा की होगी शुरुआत, बद्रीनाथ और केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि इस दिन होगी तय।
देहरादून: चार धाम यात्रा की शुरुआत इस वर्ष 30 अप्रैल से होगी। उत्तराखंड सरकार ने यात्रा के लिए तिथियों का ऐलान कर दिया है।
अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते है। साथ ही, बद्रीनाथ धाम के कपाट 2 फरवरी को और केदारनाथ धाम के कपाट 26 फरवरी को खोले जाने की तिथि भी निर्धारित कर जाएगी।
इस वर्ष महाशिवरात्रि पर पंचांग की गणना की जाएगी, जिसके बाद यात्रा के शुभारंभ की तिथि का ऐलान किया जाएगा। चारों धामों के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड में तीर्थ यात्रियों की भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।
चार धाम यात्रा को लेकर सरकार ने सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम करने की बात भी कही है, ताकि यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोई कठिनाई न हो।
#CharDhamYatra2025, #BadrinathOpeningDate, #KedarnathOpeningDate, #April30CharDhamStart, #GangotriYamunotriOpening