Dehradun

चारधाम यात्रा खत्म, जौलीग्रांट से हेली सेवा पर ब्रेक, दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन।

Published

on

देहरादून – चारधाम यात्रा सीजन खत्म होने के कारण जौलीग्रांट से बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए हेली सेवा को भी रोक दिया गया है। इस यात्रा सीजन में जौलीग्रांट से दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन किए।

Helicopter Service Suspension for Char Dham Yatra

इस वर्ष 10 मई से रुद्राक्ष एविएशन के 18 सीटर हेलिकॉप्टर ने बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। बरसात के कारण 15 जून के बाद इस सेवा को बंद कर दिया गया था। बरसात का मौसम समाप्त होने पर 15 सितंबर से जौलीग्रांट हेलीपैड से दोबारा हेली सेवा शुरू की गई थी।

Flight Statistics for Badri-Kedar Yatra

10 मई से 15 जून के बीच, जौलीग्रांट से दो धामों की यात्रा में लगभग एक हजार श्रद्धालुओं ने उड़ान भरी। 15 सितंबर से शुरू की गई यात्रा 28 अक्तूबर को कपाट बंद होने से पहले समाप्त हो गई। इस अवधि के दौरान भी करीब एक हजार से अधिक यात्रियों ने हेली सेवा का लाभ उठाया।

Upcoming Om Parvat and Adi Kailash Yatra

रुद्राक्ष एविएशन 16 नवंबर से भगवान शिव के निवास स्थान आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए हेली सेवा शुरू करने जा रहा है। कंपनी का सरकार से अनुबंध हो चुका है। हेलिकॉप्टर पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट से कुल 18 श्रद्धालुओं को लेकर हर रोज एक बार उड़ान भरेगा, जिसका किराया 66 हजार रुपये प्रति यात्री होगा। सरकार के 26 हजार रुपये के अनुदान के कारण यात्रियों को केवल 40 हजार रुपये चुकाने होंगे।

Successful Season for Char Dham Yatra

रुद्राक्ष के ऑपरेशन मैनेजर राज शाह ने कहा कि इस यात्रा सीजन में लगभग दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जौलीग्रांट से बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए उड़ान भरी, और पूरी यात्रा शानदार रही है। कंपनी का हेलिकॉप्टर अब 16 नवंबर से पिथौरागढ़ से नैनी सैनी के लिए अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार है।

#CharDhamYatra #HelicopterService #Suspension #JollyGrant #Badrinath #Kedarnath #RudrakshAviation #AdiKailash #Helicopter #Pithoragarh #OmParvat #TravelStatistics #Pilgrimage #Flights

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version