देहरादून। चारधाम यात्रा के तहत बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में विशेष पूजा और आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर दी है कि इस वर्ष बुकिंग शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की गई है। श्रद्धालु पिछली दरों पर ही विशेष पूजा और आरती बुक कर सकेंगे।
बीकेटीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने जानकारी दी कि इस वर्ष ऑनलाइन बुकिंग शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। श्रद्धालु मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट badrinath-kedarnath.gov.in पर जाकर अपनी पूजा बुक कर सकते हैं।
पूजा शुल्क महाभिषेक पूजा के लिए 4700 रुपये, रुद्राभिषेक पूजा के लिए 7200 रुपये, षोडशोपचार पूजा के लिए 5500 रुपये, अष्टोपचार पूजा के लिए 950 रुपये, पूरे दिन की पूजा के लिए 28,600 रुपये और वेद पाठ या गीता पाठ के लिए 2500 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। सुबह और शाम की आरती में भाग लेने के लिए 200 से 500 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क निर्धारित किया गया है।
बीकेटीसी ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए विशेष पूजा और अनुष्ठान के अलग-अलग शुल्क तय किए गए हैं, और ये सभी पूजा ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से बुक की जा सकती हैं। इसके अलावा, धामों में होने वाली दैनिक आरती के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग सेवा उपलब्ध होगी।
बीकेटीसी का मानना है कि ऑनलाइन बुकिंग सेवा से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी, जिससे उन्हें घंटों लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं होगी। वे अब घर बैठे ही पूजा बुक कर सकेंगे।
चारधाम यात्रा के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए, मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से समय पर बुकिंग कराने की अपील की है ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उल्लेखनीय है कि चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ होगा। इसके बाद 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। यात्रा को लेकर प्रशासन और मंदिर समिति ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं।
#ChardhamYatra #OnlineBooking #BadrinathKedarnath #SpecialPujas #BookingFees