Dehradun
मुख्यमंत्री धामी ने लोकतंत्र सेनानियों को किया सम्मानित, हरिद्वार के स्वर्गीय मधुकांत प्रेमी की पत्नी विद्यावती को किया सम्मानित
देहरादून: आपातकाल लगाए जाने के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देहरादून के मुख्य सेवक सदन में आयोजित संविधान हत्या दिवस 2025 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकतंत्र के लिए संघर्ष करने वाले लोकतंत्र सेनानियों एवं उनके परिजनों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस अवसर पर हरिद्वार जनपद से पधारीं विद्यावती, पत्नी स्वर्गीय मधुकांत प्रेमी (लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार) को भी सम्मानित किया गया। स्व. मधुकांत प्रेमी, जो कि ज्वालापुर निवासी थे, आपातकाल के दौरान मीसा (MISA) के तहत 45 दिन जेल में रहे थे। उनके साहसिक योगदान को कार्यक्रम में विशेष रूप से स्मरण किया गया।
सम्मान समारोह के दौरान स्वर्गीय मधुकांत प्रेमी के पौत्र अविरल प्रेमी भी उपस्थित रहे, जिन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों की नई पीढ़ियों को इस बलिदान से प्रेरणा लेकर देशहित में कार्य करना चाहिए।