Uttar Pradesh
संगम घाट पर सपरिवार पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, किया पवित्र स्नान एवं पूजा अर्चना !
प्रयागराज: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सपरिवार प्रयागराज के संगम घाट पर पवित्र त्रिवेणी में स्नान किया और पूजा-अर्चना की। इस धार्मिक अवसर पर मुख्यमंत्री ने संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाई और वहां की विशेष महिमा का अनुभव किया।
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर भगवान से उत्तराखंड और पूरे देश की समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि संगम घाट पर स्नान करना और यहाँ पूजा करना एक अद्वितीय और दिव्य अनुभव है…जो हर भक्त के लिए आशीर्वाद से कम नहीं है।
संगम पर उनकी पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री धामी ने प्रयागराजवासियों और उत्तराखंड के नागरिकों के लिए मंगलकामनाएं दी।
#SangamGhat, #ChiefMinisterDhami, #HolyBath, #Prayagraj, #PujaandWorship