Dehradun
पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह से मिलने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, स्वास्थ्य की जानकारी ली
देहरादून: बुधवार रात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचे, जहां पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह उपचाराधीन हैं। मुख्यमंत्री ने मुन्नी देवी शाह से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी ली।
मुख्यमंत्री धामी ने अस्पताल में मौजूद उनके परिजनों से भी बातचीत की और मुन्नी देवी शाह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
मुख्यमंत्री का यह मानवीय पहलू एक बार फिर सामने आया जब उन्होंने व्यस्त कार्यक्रमों के बीच समय निकालकर पूर्व विधायक से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के प्रति अपनी चिंता प्रकट की।