Dehradun
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘स्वच्छोत्सव-2025’ का किया शुभारंभ
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को प्रदेश में ‘स्वच्छोत्सव-2025’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। साथ ही प्रदेशवासियों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की भी बधाई दी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और सभी से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश भर में सेवा और स्वच्छता से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित किए, स्वच्छता की शपथ दिलाई और पौधारोपण भी किया।
मुख्यमंत्री ने स्वच्छता रथ का फ्लैग ऑफ करते हुए पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान ने देश को नया मुकाम दिया है और स्वच्छोत्सव-2025 भी इसी संकल्प का हिस्सा है। “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” का सपना पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छता एवं वायु गुणवत्ता सर्वेक्षण में नगर निगम देहरादून ने बेहतर रैंकिंग हासिल की है। राज्य में अब तक छह लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण हो चुका है। नगर निगम ने स्वच्छता कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है ताकि सफाई से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निवारण हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ सरकारी अभियान नहीं…बल्कि हमारी जीवनशैली का हिस्सा है। उन्होंने सभी से अपने घर, मोहल्ले और शहर को साफ रखने का आग्रह किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का भी उल्लेख किया और कहा कि पौधारोपण से जीवन की गुणवत्ता बेहतर होती है और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित होता है।
इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर सौरभ थपलियाल, विधायक सविता कपूर, नगर आयुक्त नमामि बंसल सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।