टिहरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार दोपहर को टिहरी जनपद स्थित सिद्धपीठ सुरकंडा मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ दो बच्चे भी थे। मुख्यमंत्री ने मंदिर में देवी की पूजा अर्चना की और राज्य तथा देश के लिए विश्व मंगल की कामना की।
मुख्यमंत्री धामी कद्दू खाल से रोपवे के माध्यम से मंदिर तक पहुंचे, जहां उन्होंने धार्मिक क्रियाओं में हिस्सा लिया। सुरकंडा मंदिर, जो टिहरी जिले का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, में मुख्यमंत्री ने श्रद्धा भाव से पूजा की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
सीएम धामी का यह दौरा धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का था, जिसमें उन्होंने सिद्धपीठ के महत्व को भी महसूस किया। मंदिर में दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री ने सुरकंडा मंदिर की भव्यता और धार्मिक महत्व को लेकर संतुष्टि जताई।