Haridwar
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हरिद्वार दौरा आज ,कई विकास योजनाओं का करेंगे शिलान्यास……
हरिद्वार : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी हरिद्वार जनपद को कई महत्वपूर्ण सौगातें देंगे। करीब 11:10 बजे मुख्यमंत्री धामी गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के हैलीपैड पर पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वागत हेतु जिला प्रशासन, भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी तैयारियों के साथ मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री धामी आज हरिद्वार में आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही नगर निकायों की विभिन्न विकास योजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं से हरिद्वार के नागरिकों को बड़े फायदे होंगे, खासकर खेलकूद की सुविधाओं के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरती है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के तहत चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटित हो।
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद करीब 12:50 बजे मुख्यमंत्री धामी हैलिकॉप्टर द्वारा गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हैलीपैड से देहरादून के लिए रवाना होंगे।
#CMPushkarSinghDhami #HaridwarVisit #SportsComplexInHaridwar #DevelopmentInHaridwar #Uttarakhand #HaridwarNews #NewProjectsInHaridwar #UttarakhandCM #UttarakhandDevelopment