Haldwani

38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह, अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि, तैयारियों की परख करने पहुंचे सीएम धामी !

Published

on

हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह 14 फरवरी को होने जा रहा है, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। समापन समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं पर चर्चा की।

सीएम पुष्कर सिंह धामी भी समारोह की तैयारियों का जायजा लेने 14 फरवरी को गौलापार स्टेडियम पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने इस कार्यक्रम को न केवल यादगार बनाने, बल्कि उत्तराखंड को एक मिसाल के रूप में प्रस्तुत करने की बात की।

सुरक्षा, पार्किंग, शटल बस सेवाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए विस्तृत इंतजाम किए गए हैं। समापन समारोह में प्रदेश के सभी पदक विजेताओं को आमंत्रित किया जाएगा और कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर के विभिन्न स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर किया जाएगा।

#NationalGames, #ClosingCeremony, #AmitShah, #ParkingArrangements, #Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version