Udham Singh Nagar
खटीमा पहुंचे सीएम धामी, बहनों के साथ मनाया भाईदूज का त्यौहार
देशभर में आज भाईदूज का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बहनें अपने भाईयों का तिलक कर रही हैं। इस पावन अवसर पर सीएम धामी खटीमा पहुंचे और भैया दूज का पावन पर्व मनाया।
सीएम ने खटीमा में मनाया भाईदूज का त्यौहार
खटीमा में सीएम धामी ने देवभूमि उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति व परंपरा के अनुरूप भैया दूज का पावन पर्व मनाया। इस अवसर पर माताजी व बहनों ने तिलक लगाकर अपना आशीर्वाद दिया।
सीएम ने सभी बहनों को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की सभी बहनों को भैया दूज की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने प्रार्थना कि है कि सभी का अटूट स्नेह व प्रेम सदा बना रहे और वो सफलता की नित नई ऊंचाइयों को छुएँ।