Chamoli
सीएम धामी ने गोपेश्वर में किया भव्य रोड शो, अपने लोकप्रिय नेता के स्वागत के लिए भारी संख्या में पहुंची जनता।
गोपेश्वर/चमोली – सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी आज चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे…जहाँ उन्होंने नगर में भव्य रोड शो किया। इस बीच मुख्यमंत्री के स्वागत में जन-जन का अभूतपूर्व समर्थन मिला। अपने लोकप्रिय नेता पुष्कर धामी के स्वागत के लिए भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता पहुंची और सीएम धामी के प्रति जनता का असीम प्रेम और अभूतपूर्व समर्थन देखने को मिला। रोड शो के बाद सीएम धामी ने लाभार्थी सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया।

सीएम धामी गोपेश्वर खेल मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचे। वहां से वह नगर के तिराहे तक कार से और फिर यहां से रोड शो के साथ पुलिस मैदान में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ वितरित करेंगे साथ ही विभिन्न विकास की योजनाओं को लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।