देहरादून – ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग पर सड़क हादसे में 8 लोगों मारे गए है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल है इस बेहद दर्दनाक हादसे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख व्याप्त किय।
कहा कि ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
बता दे कि ओखलकांडा में आज एक मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें 10 से अधिक लोग सवार थे। मैक्स कार अधौडा़ से हल्द्वानी को आ रही थी। जिसमें 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। शुक्रवार सुबह अधौडा़ से हल्द्वानी को आ रही थी और अनियंत्रित होकर 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में घायलों को एबुलेंस की मदद से हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया गया। घायलों को स्थानीय लोग रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचा रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा है और रेस्क्यू अभियान में जुटा हुआ है ।