Dehradun

सीएम धामी ने चारधाम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश, संदिग्धों को तुरंत हिरासत में लेने का आदेश…

Published

on

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए चारधाम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा मार्ग पर यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसे तत्काल हिरासत में लिया जाए। साथ ही, आम जनता को भी इस संदर्भ में जागरूक किया जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।

मुख्यमंत्री ने पाकिस्तानी नागरिकों का चिह्नीकरण कर उन्हें तत्काल वापस भेजने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा, प्रदेश में चल रहे सत्यापन अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी के लिए एक टोल-फ्री नंबर जारी किया जाए, जिस पर आम लोग सूचना साझा कर सकें।

बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, आर मीनाक्षी सुंदरम, डीजीपी दीपम सेठ, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमन, और उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने किरायेदारों के सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि गलत अभिलेखों के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लोगों का चिह्नीकरण कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

#PahalgamAttack #CMDhamiInstructions #CharDhamYatraSecurity #SuspiciousActivity #ImmediateDetentionOrders

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version