Crime
सीएम धामी ने गुरुद्वारे के प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या के दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के DGP को दिए निर्देश।
देहरादून – सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या का संज्ञान लेते हुए DGP उत्तराखण्ड को दोषियों पर त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सीएम ने कहा कि इस घटना की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है। पुलिस उच्चाधिकारियों को अतिशीघ्र समाज और मानवता के दुश्मन इन हत्यारों को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम ने शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की इश्वर से प्रार्थना की।
घटनाक्रम
आज सुबह बाबा तरसेम सिंह कुर्सी पर बैठे थे। तभी अचानक सामने से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से तरसेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, मौके पर उन्हें खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उनकी मौत हो गई। बता दें कि, इस हत्याकांड को नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जल्द होने वाले चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
बाबा तरसेम सिंह श्री नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख थे। गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में कार सेवा की देखरेख की जिम्मेदारी बाबा तरसेम निभाते थे।