Chamoli
सीएम धामी ने भराड़ीसैंण में बनाई चाय, स्थानीय लोगों से किया सीधा संवाद
भराड़ीसैंण, चमोली: आज सुबह की ताज़ी हवा और पहाड़ों की ख़ामोशी के बीच एक अलग ही दृश्य देखने को मिला। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में मॉर्निंग वॉक पर निकले और अचानक ही स्थानीय चाय दुकान, “चंद्र सिंह नेगी टी स्टॉल”, पर रुक गए।
ना सिर्फ़ उन्होंने वहाँ की गरमा-गरम चाय की चुस्कियों का आनंद लिया, बल्कि खुद अपने हाथों से चाय भी बनाई। आसपास मौजूद लोग इस अनौपचारिक और आत्मीय दृश्य को देखकर हैरान भी हुए और खुश भी। मुख्यमंत्री ने पूरी सहजता के साथ लोगों से बातचीत की, हालचाल जाना और सरकार की योजनाओं पर सीधे फीडबैक लिया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विधानसभा सत्र के बाद भराड़ीसैंण में रुकना मेरे लिए विशेष अनुभव रहा। यहां रहकर स्थानीय जनजीवन को करीब से जानने और समझने का अवसर मिला। गैरसैंण सिर्फ ग्रीष्मकालीन राजधानी नहीं, बल्कि एक संभावनाओं से भरपूर पर्यटन स्थल भी है।”
उन्होंने आगे जोड़ा कि यहां की शुद्ध हवा, शांत वातावरण और पहाड़ी वादियों में एक अलग ही ऊर्जा महसूस होती है। हर आने वाला व्यक्ति यहां कुछ नया अनुभव करता है — एक सुकून, एक जुड़ाव।”
मुख्यमंत्री ने जनता की भागीदारी को प्रदेश के विकास की रीढ़ बताया और भरोसा दिलाया कि सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए लगातार प्रयासरत है।