Dehradun

सीएम धामी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में शामिल होकर प्रदेशवासियों से की दो विशेष अपील !

Published

on

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून आईएसबीटी पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 115वें संस्करण को सुना। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने त्योहारों के दौरान ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को अपनाते हुए स्थानीय दुकानदारों से खरीदारी करने की अपील की है।

 

सीएम धामी ने डिजिटल फ्रॉड के प्रति लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में भारत में डिजिटल क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति आई है, और ऐसे में सभी को साइबर स्कैम के खिलाफ सतर्क रहना चाहिए।

उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि यदि उन्हें डिजिटल अरेस्ट या फ्रॉड से संबंधित कोई कॉल प्राप्त हो, तो वे तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें और अपनी शिकायत http://cybercrime.gov.in पर दर्ज कराएं।

 

सीएम धामी ने कहा कि साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना बेहद आवश्यक है, ताकि लोग इस प्रकार के धोखाधड़ी से बच सकें और स्थानीय व्यवसायों को समर्थन मिल सके।

 

Advertisement

 

 

#CMDhami, #MannKiBaat, #PublicAppeal, #DigitalFraud, #LocalSupport

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version