देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित संस्कृत प्रतिभा सम्मान समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने डॉ. भीमराव अम्बेडकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा गार्गी संस्कृत बालिका छात्रवृत्ति योजना के तहत योग्य विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहन देने पर जोर देते हुए कहा कि संस्कृत ज्ञान का संवर्धन राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। इस अवसर पर राज्यभर से कई प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।