उत्तरकाशी जिले के सिल्क्यारा सुरंग के निकट बाबा बौखनाग मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर बाबा बौखनाग का आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री ने सिल्क्यारा सुरंग निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। यह वही सुरंग है जो 12 नवंबर 2023 को हुए भूस्खलन की वजह से देशभर में चर्चा का केंद्र बनी थी, जब इसमें 41 श्रमिक फंस गए थे। कठिन परिस्थितियों में 17 दिन तक चले अद्वितीय रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था। यह सफल अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री धामी के प्रभावी नेतृत्व में संपन्न हुआ।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने बाबा बौखनाग मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था, जिसे अब पूर्ण कर लिया गया है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राज्यसभा सांसद अजय टम्टा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा, बाबा बौखनाग उत्तराखंड की आस्था, संकल्प और सुरक्षा के प्रतीक हैं। यह मंदिर आने वाली पीढ़ियों के लिए श्रद्धा और प्रेरणा का केंद्र बनेगा।