Dehradun

देहरादून में भारी बारिश के बीच सीएम धामी का ग्राउंड निरीक्षण, बोले- “हर संभव मदद देंगे”

Published

on

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किरसाली चौक, आईटी पार्क, ननूरखेड़ा, आमवाला, तपोवन और शांति विहार में स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सरकार हर प्रभावित व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में कोई कोताही न बरती जाए और सभी जरूरतमंदों को तत्काल मदद मुहैया कराई जाए।    निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने नालियों की नियमित सफाई, जलभराव वाले क्षेत्रों में ड्रेनेज की समुचित व्यवस्था और संवेदनशील इलाकों में चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री धामी ने सभी विभागीय अधिकारियों और स्थानीय पुलिस बलों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा और स्पष्ट किया कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया और राहत कार्यों की निगरानी सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि रिस्पॉन्स टाइम को कम किया जाए ताकि प्रभावित लोगों की जान-माल की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा सके।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रुहेला, विधायक उमेश शर्मा काऊ और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version