Breakingnews
सीएम धामी का सख्त आदेश: साइबर सुरक्षा टास्क फोर्स का गठन, सभी साइट्स सोमवार तक चालू !
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में स्टेट डाटा सेंटर में मालवेयर के मामले और अस्थायी रूप से बंद हुई ऑनलाइन सेवाओं के संबंध में उच्च अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में स्टेट डाटा सेंटर, स्वान, एन.आई.सी और आई.टी.डी.ए से जुड़े सभी अधिकारियों, विशेषज्ञों और पुलिस विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टेट डाटा सेंटर की स्कैनिंग शीघ्र पूर्ण कर जनहित से जुड़े विभागों की साइट्स को प्राथमिकता के आधार पर पुनः शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी साइट्स का संचालन सोमवार तक सुनिश्चित किया जाए।
साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री ने राज्य में एक साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स के गठन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आईटी क्षेत्र में कार्यरत सर्वोत्तम एजेंसियों के सहयोग से स्टेट डाटा सेंटर की सुरक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाया जाए।
मुख्यमंत्री ने डिजास्टर रिकवरी सेंटर की स्थापना का भी प्रस्ताव रखा, ताकि ऑनलाइन प्लेटफार्म की सुरक्षा और संबंधित डेटा की रिकवरी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने आई.टी.डी.ए में तकनीकी कार्य कर रही कंपनियों की पुनः समीक्षा करने के निर्देश दिए और लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही की चेतावनी दी।
बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूडी (वर्चुअल), पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सचिव नितेश झा ने जानकारी दी कि आई.टी.डी.ए डाटा सेंटर में वर्चुअल मशीनों पर मालवेयर का प्रभाव पड़ा, लेकिन किसी प्रकार की डेटा हानि नहीं हुई है।
मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी कार्यालयों में एंटी-वायरस सिस्टम को अपडेट करने के निर्देश भी दिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्याएं न आएं।
#CMDhami, #strict, #order, #Cybersecurity, #taskforce, #formed, #allsites, #operational, #till, #Monday, #pushkarsinghdhami, #dehradun, #dehraduncity, #uttarakhand