Rudraprayag
रूद्रप्रयाग : सीएम ने किया सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ
रूद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी में आज सीएम धामी ने चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव का शुभारम्भ किया। इस दौरान सीएम ने नवोदित बाल वैज्ञानिकों के साथ संवाद भी किया। इस दौरान छात्रों ने सीएम के साथ अनेक महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए।
सीएम ने किया सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ
सीएम धामी ने आज सीमांत पर्वतीय विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया। सीएम धामी ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए सीमांत क्षेत्र परिषद का गठन किया जाएगा।
हर जिले में खोले जा रहे हैं इनोवेशन सेंटर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में उत्तराखंड में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करने हेतु विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार नीति लागू की गई है। प्रदेश के हर जिले में इनोवेशन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं।

जहां एआई, मशीन लर्निंग एवं क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी आधुनिक तकनीकों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके साथ ही देहरादून में देश की पाँचवीं साइंस सिटी का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है, जो प्रदेश के वैज्ञानिक एवं शैक्षिक परिदृश्य को नई दिशा देगी।