Dehradun
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं,बोले बिना किसी मानसिक दबाव के दे अपनी परीक्षा।
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की आज से प्रारंभ हो रही हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
सीएम धामी ने ट्विट कहा कि सभी प्यारे विद्यार्थी सकारात्मक सोच रखते हुए बिना किसी मानसिक दबाव के पूर्ण मनोयोग एवं आत्मविश्वास के साथ अपनी परीक्षा दें। सभी अभिभावकों से भी मेरा आग्रह है कि बच्चों को सकारात्मक वातावरण प्रदान करने में सहयोग करें।