Dehradun
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास का किया लोकार्पण, शिक्षा के क्षेत्र में कमियों को किया जायेगा दूर।
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कालागढ़ स्थित नवनिर्मित नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास की 1 वर्ष पहले नीव रखी गई थी और आज इसका लोकार्पण किया गया है। 4 करोड़ 9 लाख 44 हजार की लागत से तैयार किया गया छात्रावास में 100 छात्रों को रहने की सुविधा मिलेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारा संकल्प है की उत्तराखंड में जितने भी छात्रावास है वहां पर शिक्षा के क्षेत्र में जो भी कमियां है उसको दूर किया जाएगा। और जो बच्चे वित्तीय सहायता के कारण शिक्षा से वंचित रहते हैं उनके लिए भी पर्याप्त संसाधन प्राप्त हो।
वही कार्यक्रम में मौजूद डीजी शिक्षा वंशीधर तिवारी ने कहा कि छात्रावास 1 वर्ष के समय में पूरा तैयार कर लिया गया है और भवन बनाते समय गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा गया है। उसके साथ ही इस छात्रावास में रहने वाले 100 बच्चों की रहने खाने व शिक्षा की सभी व्यवस्थाएं राज्य सरकार द्वारा की जाए।