Dehradun

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 609 नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र किए प्रदान, कृषि और समाज कल्याण क्षेत्र में होगा सुधार…

Published

on

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हिमालयन सांस्कृतिक ऑडिटोरियम, गढ़ीकैंट में कृषि, उद्यान और समाज कल्याण विभाग में चयनित 609 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इन अभ्यर्थियों में 333 सहायक कृषि अधिकारी, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के वर्ग 2 के 37 और वर्ग 3 के 227 अधिकारी, तथा 12 सहायक समाज कल्याण अधिकारी शामिल हैं।

 

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर सभी नव चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज से इन सभी का जीवन एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये युवा अपनी मेहनत और निष्ठा से उत्तराखंड के कृषि क्षेत्र को नए आयाम देंगे और किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ने का कार्य करेंगे।

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की कई प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी, जिनका उद्देश्य किसानों की मदद करना और राज्य में कृषि के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार किसानों को 3 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान कर रही है और फार्म मशीनरी बैंक योजना के तहत 80 प्रतिशत सब्सिडी पर कृषि उपकरण भी उपलब्ध करा रही है। साथ ही, स्टेट मिलेट मिशन के जरिए पर्वतीय क्षेत्रों के किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिया जा रहा है।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने चयनित अभ्यर्थियों और उनके परिवारों को बधाई दी और कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि ये नव-नियुक्त अधिकारी किसानों के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, प्रमोद नैनवाल, सचिव एस.एन. पाण्डेय, डॉ. नीरज खैरवाल, कृषि एवं उद्यान महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, निदेशक समाज कल्याण  प्रकाश चंद और निदेशक कृषि  के.एस. पाठक भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है और अब तक 20 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी सेवाओं में नियुक्ति दी गई है।

Advertisement

 

 

 

 

 

 

 

#Uttarakhand, #ChiefMinister, #AgricultureDepartment, #AppointmentLetters, #YouthEmployment

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version