Dehradun
देहरादून: स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा में सर्जरी और मरीजों की कम संख्या पर भड़के जिलाधिकारी, 15 दिन में सुधार के सख्त निर्देश !
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए 15 दिन के भीतर सुधार के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने जिला चिकित्सालय कोरोनेशन, उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश, विकासनगर और प्रेमनगर में सर्जरी और संस्थागत मरीजों की कम संख्या पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई।
जिलाधिकारी ने कहा कि जब अस्पतालों में डॉक्टर, पैसे और उपकरणों की कोई कमी नहीं है, तो सर्जरी से परहेज क्यों किया जा रहा है? उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि “आपका मन तय नहीं करेगा कि सर्जरी होगी या नहीं, जब सब सुविधाएं मौजूद हैं तो लापरवाही क्यों?”
उन्होंने अस्पतालों को निर्देश दिए कि 15 मई तक सर्जरी के आंकड़े दोगुने किए जाएं। प्रेमनगर अस्पताल में अभी तक 723 ऑपरेशन (205 मेजर), विकासनगर में 426 ऑपरेशन (219 मेजर) हुए हैं, जिसे उन्होंने अपर्याप्त बताया।
सविन बंसल ने कहा कि कम मरीजों की संख्या और कम सर्जरी की आड़ में जिम्मेदारी से बचा नहीं जा सकता। जिलाधिकारी ने सभी अस्पतालों से भर्ती मरीजों, प्रसव, सिजेरियन, ऑपरेशन और रेफर किए गए मरीजों का विस्तृत कारण सहित ब्यौरा तलब किया है।
स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए, जिलाधिकारी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब प्रदर्शन के आधार पर ही जवाबदेही तय होगी।
#HealthServices #DistrictMagistrate #PublicHospitals #SurgeryPerformance #DehradunAdministration