Dehradun
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की बेटियों को दी राष्टीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं, बोले बेटियां है हमारी शान।
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की सभी बालिकाओं को राष्टीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। राज्य का मुख्य सेवक होने के नाते प्रदेश की किसी भी बेटी का अपमान करने वाले के खिलाफ हम कठोरतम कार्रवाई करने से कभी पीछे नहीं हटेंगे।
कहा कि हमारी बेटियां हमारी शान, मान एवं अभिमान हैं। उत्तराखण्ड की बेटियां आज हर चुनौती को छोटा साबित करते हुए विश्व पटल पर प्रदेश का सम्मान बढ़ा रही हैं। उत्तराखण्ड को आदर्श राज्य बनाने के संकल्प को सिद्ध करने में हमारी बेटियों और मातृशक्ति की अहम भूमिका है।