Dehradun

बूंदाबांदी और हिमपात से बढ़ी सर्दी, उत्तराखंड में आज भी बारिश और बर्फबारी की संभावना !

Published

on

उत्तराखंड: क्रिसमस और नए साल से पहले उत्तराखंड में ठंड ने पूरी तरह से असर दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को पर्वतीय जिलों में हुई बर्फबारी और बारिश के बाद मैदानी इलाकों में शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है। इस दौरान, बूंदाबांदी के कारण तापमान में भारी गिरावट देखी गई।

सोमवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी रहा। चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और टिहरी के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई। देहरादून के चकराता और मसूरी में भी सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई। इससे पहाड़ से लेकर मैदान तक शीतलहर की स्थिति बनी रही।

मौसम के अनुसार, बदरीनाथ में न्यूनतम तापमान -8 डिग्री और अधिकतम -3 डिग्री दर्ज किया गया। नीति घाटी में अधिकतम -11 और न्यूनतम -6 डिग्री, गंगोत्री में -19, जबकि केदारनाथ में -11 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

आज भी बारिश और बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज भी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। देहरादून के पर्वतीय क्षेत्रों सहित उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

तापमान का आंकड़ा

  • देहरादून: अधिकतम 14.1°C, न्यूनतम 6.7°C
  • पंतनगर: अधिकतम 20.8°C, न्यूनतम 0°C
  • मुक्तेश्वर: अधिकतम 10.3°C, न्यूनतम -3°C
  • नई टिहरी: अधिकतम 7.8°C, न्यूनतम -8°C

 

 

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement

#ColdWaveinUttarakhand, #RainandSnowfallinUttarakhand, #HimalayanSnowfall, #WinterWeatherinUttarakhand, #UttarakhandWeatherForecast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version