Dehradun
कांग्रेस ने किया राजभवन कूच , मणिपुर हिंसा और अडानी मामले पर जताया आक्रोश….
देहरादून : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आह्वान पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय से राजभवन तक कूच किया। इस प्रदर्शन का उद्देश्य अमेरिकी विधि विभाग द्वारा गौतम अडानी पर लगाए गए आरोपों और मणिपुर में चल रही हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी के खिलाफ विरोध जताना था।
करन माहरा का बयान:
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न तो मणिपुर में चल रही हिंसा पर अपनी चुप्पी तोड़ी है, न ही उन्होंने गौतम अडानी पर लगाए गए गंभीर आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया दी है। यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है।” उन्होंने यह भी कहा कि जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे थे, तब भाजपा के नेता और विधायक जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन मणिपुर में डेढ़ साल से चल रही हिंसा पर प्रधानमंत्री ने एक शब्द नहीं कहा।

माहरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना इंदिरा गांधी से करते हुए कहा, “इंदिरा गांधी के समय में पाकिस्तान ने आंख उठाने की कोशिश की तो उन्होंने तत्काल सेना की मदद से पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और बांग्लादेश को अलग कर दिया।” उन्होंने प्रधानमंत्री पर सवाल उठाया कि “क्यों मोदी जी अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार या हिंसा पर सख्त कदम नहीं उठाते और मणिपुर पर बोलने से बचते हैं?”
कांग्रेस की सड़क से सदन तक की लड़ाई:
माहरा ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों को उठाने वाली पार्टी है, जो सदन से लेकर सड़क तक लोगों के हक की लड़ाई लड़ती रही है। उन्होंने बेरोजगारी, बढ़ते महिला अपराध, और किसानों के अधिकारों की हनन को लेकर भी सरकार को घेरा और कहा कि कांग्रेस हमेशा इन मुद्दों पर संघर्ष करती रहेगी।
#CongressProtest #KaranMahra #ManipurViolence #GautamAdani #ModiChup #BJP #Unemployment #WomenCrime #FarmersRights #UttarakhandCongress #RajBhavanMarch #IndiraGandhi #PMModi