Dehradun
कांग्रेस की दिल्ली में बैठक: केदारनाथ उपचुनाव के प्रत्याशी पर चर्चा, सभी नेता होंगे एकजुट !
देहरादून – कांग्रेस पार्टी ने केदारनाथ उपचुनाव की रणनीति और प्रत्याशी को लेकर 24 अक्टूबर को दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा करेंगी। मंगलवार को एक वर्चुअल बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से चुनावी तैयारियों पर चर्चा करते हुए सुझाव भी लिए गए।
कुमारी सैलजा ने बैठक में कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में सभी नेताओं को एकजुट होकर काम करना है और बूथ स्तर पर चुनाव की रणनीति बनानी होगी। इस बैठक में प्रदेश सहप्रभारी परगट सिंह, सुरेंद्र शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मंत्री नवप्रभात, विधायक प्रीतम सिंह, भुवन कापड़ी, वीरेंद्र जाती, लखपत बुटोला और प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी शामिल हुए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि 24 अक्टूबर की बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक प्रीतम सिंह और चारों पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे। बैठक में चुनावी रणनीति के साथ-साथ प्रत्याशी चयन पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
Kedarnath By-election, Congress Strategy Meeting, Kumari Selja, Election Preparations, Party Unity, uttarakhand