देहरादून : द्वाराहाट से कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट ने संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा लगाए गए शराब पीकर सदन में आने के आरोप पर पलटवार किया है। विधायक बिष्ट ने मंत्री प्रेमचंद से माफी मांगने की मांग की है। यदि मंत्री माफी नहीं मांगते, तो उन्होंने मानहानि का मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी है।
विधायक बिष्ट ने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का यह आरोप न सिर्फ उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि यह एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ बेहद गंभीर टिप्पणी भी है। बिष्ट ने कहा, “मैं संवैधानिक पद पर हूं और ऐसा कोई कृत्य करना मेरे लिए असंभव है। यदि मंत्री को लगता है कि मैंने सदन में शराब पी है, तो मेरी मेडिकल जांच करवानी चाहिए थी।”
उन्होंने कहा कि यदि इस तरह का आरोप मुझ पर किया जाता, तो मैं स्वयं ही मेडिकल जांच करवा कर रिपोर्ट मंत्री को सौंपता। बिष्ट ने स्पष्ट किया कि यह आरोप न केवल उनके खिलाफ अपमानजनक है, बल्कि उन्होंने अपनी ईमानदारी और कार्यप्रणाली को लेकर कभी भी कोई गलत काम नहीं किया है।
विधायक ने आगे कहा कि मंत्री को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए, ताकि उनके खिलाफ लगाए गए आधारहीन आरोपों को सही ढंग से खारिज किया जा सके। यदि माफी नहीं मांगी जाती, तो वह कानूनी कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे।