Crime

डकैती कांड में फरार मास्टर माइंड के परिवार पर शिकंजा, पुलिस ने पत्नी, चाचा के साथ ताऊ को उठाया !

Published

on

हरिद्वार: 1 सितंबर को हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक स्थित बहुचर्चित बालाजी ज्वेलर्स शोरूम में दिनदहाड़े हुई डकैती के मास्टर माइंड सुभाष कराटे के परिवार पर ज्वालापुर पुलिस ने कड़ा शिकंजा कसा है। पुलिस ने सुभाष कराटे की पत्नी, चाचा और ताऊ को गिरफ्तार कर लिया है, जिनपर आरोप है कि वे डकैती की योजना में शामिल थे। फिलहाल, सुभाष कराटे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही हैं।

याद दिला दें कि 1 सितंबर को बालाजी ज्वेलर्स शोरूम में हथियारबंद बदमाशों ने महज 12 मिनट में कड़ोरों के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे। इस दौरान शोरूम के मालिक अतुल गुप्ता पर फायरिंग भी की गई थी, जिससे वह घायल हो गए थे। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी की थी और बहादराबाद क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान डकैती में शामिल एक आरोपी सतेंद्र उर्फ लकी को मार गिराया था।

सतेंद्र उर्फ लकी के पास से पुलिस ने लूटे गए जेवरात भी बरामद किए थे। अब पुलिस ने सुभाष कराटे के परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जो घटना की योजना बनाने और बदमाशों को शरण देने में शामिल थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सुभाष कराटे की गिरफ्तारी के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं और उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा।

ज्वालापुर पुलिस ने इस मामले को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि यह डकैती बहुत सुनियोजित थी और इसके पीछे सुभाष कराटे का दिमाग था। उन्होंने कहा, “सुभाष कराटे की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी जा रही है और उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

 

 

 

Advertisement

 

 

#Robbery, #Mastermind, #JewelryHeist, #PoliceArrest, #SushabhKarate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version