Nainital

सीटीआर निदेशक ने हाथी पर सवार होकर पहुंचे दूरस्थ वन चौकी पर, वनकर्मियों से की मुलाकात !

Published

on

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने सोमवार को रिजर्व के दूरस्थ वन चौकी पर तैनात वनकर्मियों की कुशलक्षेम जानने के लिए विशेष यात्रा की। इस यात्रा के दौरान उन्होंने हाथी पर सवार होकर रामगंगा नदी को पार किया और ढिकाला चौड़ बीट से होते हुए फुलेही पूर्वी व पश्चिमी बीट स्थित वन चौकी पर पहुंचे।

यह चौकी सीटीआर के 1288 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है, जहां पर तैनात वनकर्मी कई महीनों तक अपने परिवार से दूर रहते हैं। इन वनकर्मियों की राशन की व्यवस्था पार्क प्रशासन द्वारा की जाती है, और वे जंगलों की सुरक्षा और वन्यजीवों की निगरानी में लगे रहते हैं।

निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने वनकर्मियों से नियमित गश्त, उनके स्वास्थ्य और अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कर्मियों की समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया। प्रमुख समस्याओं में गेठिया रौ पर पुल निर्माण और पीने के पानी की कमी शामिल थी।

निदेशक ने रेंजर को वन चौकी पर वॉटर फिल्टर लगाने और हैंडपंप की बोरिंग को गहरा करने के निर्देश दिए, साथ ही वॉच टॉवर की मरम्मत करने के लिए भी कहा।

 

 

 

 

 

 

 

#CorbettTigerReserve, #ForestGuards, #WildlifeConservation, #DirectorVisit, #WaterSupplyIssues

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version